एथलेटिक्स में पदकों की बारिश, पारुल ने 5000 मीटर दौड़ में जीता सोना, अफजल को रजत

एशियाई खेलों का आज 10वां दिन है। इस प्रतियोगिता में भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15 और नौवें दिन सात पदक मिले। फिलहाल एथलेटिक्स में पदकों की बारिश हो रही है। आज भारत के कुल पदकों की संख्या 70 के पार जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ :- उत्तराखंड कैडर के ये 5 अफसर भी बने आईएएस आदेश जारी...

भारत के पास कितने पदक

स्वर्णः 14

रजतः 26

कांस्यः 27

कुलः 67

सम्बंधित खबरें