रामगढ़ (बड़ी खबर) :- रामगढ़ में व्यापारियों ने खुद हटाया अतिक्रमण

रामगढ़ (नैनीताल) :- लोक निर्माण विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने के नोटिस भेजने के बाद से व्यापारी परेशान हैं। मंगलवार को मल्ला रामगढ़ में व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकान के आगे का अतिक्रमण खुद ही हटाया। व्यापारियों ने दुकान और मकान की भूमि के दस्तावेज जमा किए हैं। व्यापारियों का कहना है कि विभाग की ओर से गलत तरह से नोटिस भेजे गए हैं।

व्यापारियों ने कहा कि सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से उनकी सुध नहीं ली जा रही है। भीमताल बाजार क्षेत्र में मंगलवार को लोनिवि की ओर तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने की मुनादी से व्यापारी सहमे हुए हैं। व्यापारियों ने कहा कि दस्तावेज देने के बाद भी विभाग अतिक्रमण हटाने की बात कहकर लोगों का उत्पीड़न कर रहा है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर 50 साल से दुकान और मकान बनाकर रहने वालों पर अतिक्रमण की कार्रवाई नहीं करने की मांग की। कैड़ा ने सीएम से भीमताल, ओखलकांडा, रामगढ़ और धारी के लोगों को राहत देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर):- माता-पिता और भाई को खोने के बाद जिंदगी से जंग लड़ रहा मासूम बच्चा

नोटिस भेजने से पहले भूमि के दस्तावेजों की हो जांच

गरमपानी :- ग्रामीणों ने रामगढ़ ब्लॉक के मौना ल्वेशाल, मौना चापड़ बाजार के निजी भवनों की भूमि के दस्तावेजों की दोबारा जांच होने तक अतिक्रमण की कार्रवाई रोकने को लेकर कोश्याकुटोली के एसडीएम बीसी पंत को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि बाजार किनारे के भवन और दुकानों को अतिक्रमण दिखाने के लिए गलत तरीके से चिह्नित किया है। इस दौरान राहुल शर्मा, हेमंत शर्मा, गोविंद सिंह, श्याम लाल, ललित मोहन, संजय नेगी, भूपेंद्र सिंह मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें