- अटरिया मोड़ पर हुए हादसे में अपर आयुक्त के कंधे पर फ्रैक्चर, पत्नी के हाथ में आई चोट
रुद्रपुर न्यूज़ :- राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त कुमाऊं जोन सड़क हादसे में घायल हो गए। नैनीताल हाईवे पर उनकी टैक्सी कार से पिकअप भिड़ • गई। हादसे में अपर आयुक्त के कंधे पर फ्रैक्चर और उनकी पत्नी के हाथ में चोट लगी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
मंगलवार को अपर आयुक्त राकेश वर्मा अपनी पत्नी के साथ टैक्सी इनोवा कार से देहरादून से रुद्रपुर आ रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे नैनीताल हाईवे पर अटरिया मोड़ के पास पेट्रोल पंप से यू टर्न ले रही पिकअप उनकी कार से टकरा गई।
हादसे में अपर आयुक्त वर्मा घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर तैनात सीपीयू कर्मियों ने दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर किनारे कर दिया और सूचना पर चीता पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
सूचना पर राज्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने बताया कि अपर आयुक्त के कंधे पर फ्रैक्चर है और उनकी पत्नी के हाथ में चोट लगी है। सीपीयू इंस्पेक्टर राकेश बिष्ट ने बताया कि दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है।