रुद्रपुर : “धामी जी ने तोड़ी परिकल्पनाएँ, पहाड़ों में लाए निवेश” — निवेश उत्सव में गृहमंत्री अमित शाह ने की उत्तराखण्ड मॉडल की सराहना

रुद्रपुर न्यूज़ :- रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखण्ड निवेश उत्सव-2025 में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की।

गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि “पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना, पहाड़ चढ़ने जितना कठिन होता है, लेकिन धामी जी ने इन सारी परिकल्पनाओं को तोड़ा है। उत्तराखण्ड में न केवल ₹एक लाख करोड़ निवेश आया, बल्कि 81 हजार से अधिक रोजगार भी सृजित हुए हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पिता ने की अपनी ही 5 वर्षीय बेटी की हत्या, पढ़े पूरी खबर...

गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और नीतिगत नेतृत्व की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा “धामी जी ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित किया है। पारदर्शी नीतियों, तीव्र क्रियान्वयन और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ उन्होंने उत्तराखण्ड के समग्र विकास का प्रभावी खाका तैयार किया है।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पुलिस में कांस्टेबल के दो हजार पदों पर भर्ती खुली, इस दिन से करें आवेदन

अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को कभी “भाई धामी”, तो कभी “लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री” कहकर संबोधित किया और इस बात का भी भरोसा दिलाया कि “उत्तराखण्ड के हर विकासात्मक प्रयास में केंद्र सरकार पूरी मजबूती से साथ खड़ी है।”

सम्बंधित खबरें