उत्तराखंड में सनसनी: ब्यूटीशियन पिंकी की हत्या, लिव-इन पार्टनर ड्राइवर गिरफ्तार

हरिद्वार। गुरुवार देर रात शिवलोक कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जिला अस्पताल में तैनात सरकारी चालक मुकेश पुजारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी चौधरी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पिंकी पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

👉 कौन थीं पिंकी चौधरी?
पिंकी स्थानीय स्तर पर ब्यूटीशियन का काम करती थीं और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थीं। पहले पति से अलग होने के बाद वह अपनी बेटी के साथ रह रही थीं। उनकी स्वतंत्र और सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रिय पहचान के कारण वह कई लोगों में जानी जाती थीं।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बनाई गई कॉफी टेबल बुक ‘श्री केदारनाथ जी क्षेत्र में आपदा प्रबंधन पर एक और प्रयास’ का विमोचन और यूएसडीएमए के डैशबोर्ड का लोकार्पण किया।

👉 कौन है आरोपी मुकेश?
मुकेश पुजारी, जिला अस्पताल में सरकारी चालक के रूप में तैनात है। वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। बावजूद इसके, वह पिछले कई वर्षों से पिंकी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर, बैलेट पेपर से होगा स्थानीय निकाय में मतदान

👉 तनाव से खून-खराबे तक
सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच पिछले काफी समय से विवाद और अविश्वास की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि शक और गुस्से के चलते मुकेश ने यह खौफनाक कदम उठाया। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी।

👉 पुलिस की कार्रवाई
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि हत्या के पीछे केवल घरेलू विवाद था या फिर इसके पीछे कोई और गहरी वजह छिपी है।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की में सनसनी : होटल व्यवसायी के बेटे का अपहरण, फिर 25 लाख फिरौती के बाद हत्या

👉 गांव और शहर में चर्चा
पिंकी की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग इसे प्रेम, शक और धोखे से जुड़ा खौफनाक मामला मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस वारदात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

सम्बंधित खबरें