T20 World Cup: टी20 विश्व कप जीतने के साथ भारतीय टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

Rohit Sharma And Virat Koahli Retired: यह निर्णय रोहित के T20I करियर के लिए एक उपयुक्त अंत का प्रतीक है। उन्होंने इसे 2007 में टी20 विश्व कप जीत के साथ शुरू किया था और टी20 विश्व कप (2024) जीतने के साथ ही इसका अंत किया। इन 17 वर्षों में रोहित एक बल्लेबाज के रूप में बड़ी कामयाबी हासिल की। उन्होंने 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.05 की औसत से 4231 रन बनाए। इस प्रारूप में उनके पांच शतक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक हैं। टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो पहले नंबर पर विराट और दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। अब दोनों ने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ टी20 क्रिकेट में भारत के एक युग का अंत हो गया है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। उन्होंने विराट कोहली के संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। संन्यास का एलान करते हुए रोहित ने कहा कि इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा- मैं इस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप जीतने के लिए बेताब था। मैं इसे जीतना चाहता था और अब ऐसा हो गया है। खुश हूं कि इस बार हम कामयाब रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बनभूलपुरा कर्फ्यू में मिली ढील, अब कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा, आदेश जारी.....

रोहित ने कहा कि वह टेस्ट और वनडे प्रारूपों में भारत के लिए खेलते रहेंगे, लेकिन वह सबसे छोटे फॉर्मेट से पीछे हट रहे हैं। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के ऐतिहासिक दूसरे टी20 विश्व कप खिताब का जश्न मनाते हुए कहा, ‘अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।’

रोहित ने कहा- यह मेरा आखिरी मैच भी था। जब से मैंने इस प्रारूप को खेलना शुरू किया है तब से मैंने इसका आनंद लिया है। मुझे इसका हर पल पसंद आया है। मैं यही चाहता था। मैं कप जीतना चाहता था।’ हिटमैन के इस बयान के बाद मीडिया ने भी तालियों से उन्हें बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया।

टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो पहले नंबर पर विराट और दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। विराट ने टी20 विश्व कप में 35 मैचों में 58.72 के औसत और 128.81 के स्ट्राइक रेट से 1292 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए। नाबाद 89 रन टी20 विश्व कप में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। वहीं, रोहित ने टी20 विश्व कप के 47 मैचों में 34.85 की औसत और 133.04 के स्ट्राइक रेट से 1220 रन बनाए। इनमें 12 अर्धशतक शामिल हैं। 92 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। विराट ने टी20 विश्व कप में 111 चौके और 35 छक्के लगाए हैं, जबकि रोहित ने टी20 विश्व कप में 115 चौके और 50 छक्के जड़े हैं। रोहित 2007 से अब तक हर टी20 विश्व कप खेलने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  UP : गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 24 घंटे में 85 बच्चों समेत 156 लोगों पर किया हमला

भारतीय टीम ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने एक बड़ा ऐलान किया है। विराट कोहली ने टी20I फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह टेस्ट और वनडे में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन टी20I क्रिकेट में ये उनका आखिरी मैच है।

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद कहा कि यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है, भगवान महान है। ये अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा अवसर था। भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे। अब अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय। आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है। आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और यह मेरा छठा वर्ल्ड कप है। वह इस जीत का हकदार है। यह एक अद्भुत दिन है और मैं आभारी हूं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : देवखड़ी नाले में बहे युवक का शव मिला जयपुर बीसा में

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीताने में विराट कोहली का बड़ा योगदान रहा। विराट कोहली ने फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। बता दें, इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला शांत रहा था। लेकिन उन्हें सही समय पर फॉर्म में वापसी की और टीम इंडिया को चैंपियन बनाया।

विराट कोहली ने अपने टी20I करियर में कुल 125 मैच खेले। इस दौरान विराट ने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए। विराट ने टी20I करियर में 3056 गेंदों का सामना किया जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा टी20I में खेली गईं दूसरी सबसे ज्यादा गेंदें हैं। विराट ने टी20I करियर में कुल 38 अर्धशतक जड़े और 1 शतक भी लगाया। ये शतक 2022 ऐशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ आया था।

सम्बंधित खबरें