

टिहरी न्यूज़ :- टिहरी जिले के नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 25 यात्रियों के सवार होने की संभावना जताई जा रही है।
जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से सूचना मिलते ही SDRF वाहिनी नियंत्रण कक्ष सक्रिय हुआ। सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी एवं SDRF वाहिनी मुख्यालय से कुल 5 टीमें तुरंत राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना कर दी गई हैं।
राहत-बचाव अभियान तेज़ी से जारी है।












