बेरीनाग में हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण का आयोजन, उत्तराखंड पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद ने दी जानकरी

Ad Ad

बेरीनाग न्यूज़ :- बेरीनाग में हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण कार्यशाला में अपर निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विभाग श्रीमती पूनम चंद ने प्रशिक्षणार्थियों को पर्यटन गतिविधियों में अपार संभावनाओं की जानकारी दी।

बेरीनाग, पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में शुरू हो गया है। पर्यटन विभाग की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद के दिशा निर्देश में संचालित किये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विकासखण्ड बेरीनाग की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता बाफिला, विशिष्ट अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग के प्राचार्य डा देवेश भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी श्री कीर्ति चंद्र आर्या, सोसाइटी फाॅर हिमालियन इन्वायरमेंट एण्ड जियोलाॅजी के संस्थापक रत्नाकर पाण्डे, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी (बड़ी खबर) :-मिशन सिलक्यारा हुआ सफल, सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर निकले....


यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है। संस्था द्वारा पूर्व में 520 छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।


आज प्रशिक्षण में अतिथि व्याख्यान में प्रथम सत्र में गंगावली वंडर्स के संस्थापक गंगोलीहाट क्षेत्र में विभिन्न गुफाओं के सर्किट पर शोध कार्य कर रहे सुरेंद्र बिष्ट ने हेरिटेज पर्यटन के अनेक स्थलों, उनकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की विस्तृत जानकारी दी। द्वितीय सत्र में काफल संस्था के माध्यम से ईको पार्क, बर्ड वाचिंग व अनेक नवीन गुफाओं की खोज कर चुके तरुण मेहरा ने नेचर गाइडिंग, क्षेत्र की विभिन्न पक्षियों की पहचान, उनके व्यवहार, हिमालयी श्रृंखलाओं की पहचान के साथ साथ अनेक नयी गुफाओं को हेरिटेज टूरिज्म के साथ जोड़कर एक गाइड के रुप में पर्यटन गतिविधियों के संचालन के बारे में विस्तार से बताया। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को अधिक से अधिक पर्यटन गतिविधियों से जोड़कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये व्यवहारिक रूप से अपने अपने क्षेत्रों में कार्य करने को प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसा! मामा भांजे की मौत


इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में प्राचीन मन्दिरों, भवनों, नौलों, ट्रैकिंग रुटों के परंपरागत पैदल मार्गों जैसी स्थानीय विरासत के रुप में प्रचलित स्थानों, तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी जायेगी।
प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण कराया जायेगा व संगोष्ठी के माध्यम से प्रशिक्षण ले रहे समस्त छात्र छात्राओं को हेरिटेज टूरिज्म के लिए बतौर गाइड तैयार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार :- दूसरी शादी के चक्कर में दो बच्चों को छोड़ आयी महिला, भीख मांगते हुए मिले बच्चे…..


इस प्रशिक्षण में मुनस्यारी के 30 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
बेरीनाग विकास खण्ड में न्याय की देवी कोटगाड़ी भगवती मन्दिर, ढोल कुड़ (ढोलक के आकार के हेरिटेज भवन), ऐतिहासिक महत्व वाले अष्टकुलीन नाग मंदिर समूह, पुंकेश्वर महादेव मंदिर, टपकेश्वर- कोटेश्वर गुफा, कालीनाग ट्रैकिंग रुट सहित हेरिटेज टूरिज्म से संबंधित अनेक पर्यटक स्थल हैं।

सम्बंधित खबरें