टनकपुर न्यूज़ :- पूर्णागिरि मार्ग के पास देर शाम बाघ दिखने से लोगों में दहशत है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों व पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को जंगल की ओर न जाने व आवागमन में सावधानी बरतने का अपील की है।
गुरुवार को गैड़ाखाली पुलिया से करीब 50 मीटर दूरी पर जंगल की ओर बाघ दिखाई दिया। लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाई है। एक सप्ताह पूर्व बाघ ने जंगल घास लेने गई उचौलीगोठ निवासी गीता देवी को घायल कर दिया था। साथ की जानकी देवी व पार्वती देवी ने उसे बचाया था। इसके बाद क्षेत्र में ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं।