बाघ का आतंक : पूर्णागिरि मार्ग पर बाघ दिखने से दहशत, पढ़े पूरी खबर

Ad Ad

टनकपुर न्यूज़ :- पूर्णागिरि मार्ग के पास देर शाम बाघ दिखने से लोगों में दहशत है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों व पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को जंगल की ओर न जाने व आवागमन में सावधानी बरतने का अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  बेरीनाग :- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में आयोजित वार्षिकोत्सव आयोजन किया, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने प्रोफेसर डॉ प्रतिभा नेगी की पांचवी पुस्तक " WOMEN EMPOWERMENT IN UTTARAKHAND " का विमोचन किया...👇👇

गुरुवार को गैड़ाखाली पुलिया से करीब 50 मीटर दूरी पर जंगल की ओर बाघ दिखाई दिया। लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाई है। एक सप्ताह पूर्व बाघ ने जंगल घास लेने गई उचौलीगोठ निवासी गीता देवी को घायल कर दिया था। साथ की जानकी देवी व पार्वती देवी ने उसे बचाया था। इसके बाद क्षेत्र में ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम : मैदानी क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी, मैदानों में कोहरा और पहाड़ों पर पाला गिरेगा, पढ़े पूरी खबर.....

सम्बंधित खबरें