कालाढूंगी न्यूज़ :- बैलपडाव में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरी बाइक सवार दो युवकों को भी चोटें लगी हैं।
सोमवार की शाम करीब छह बजे 48 वर्षीया तारा जोशी पुत्र जय किशन निवासी बंदरजूडा बैलपडाव अपने भाई 40 वर्षीय शेखर जोशी के डेरी में दूध देने के बाद लौट रहे थे। रामनगर-कालाढूंगी हाईवे को पार करने के दौरान कालाढूंगी की और से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई छिटककर सिर के बल सडक पर जा गिरे। वहीं, दूसरी बाइक सवार रोहित कुमार व मनीष कुमार निवासी बंदरजूडा बैलपडाव को भी को चोटें आईं। राहगीरों ने सभी को स्वास्थ केंद्र बैलपडाव पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों दोनों को रामनगर रेफर कर दिया। वहीं, तारा जोशी ने सीएचसी कालाढूंगी में लाते समय दम तोड़ दिया, जबकि उनके भाई शेखर को हल्द्वानी रेफर किया गया है। हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती शेखर की हालत गंभीर बनी हुई है। तारा जोशी अपने पीछे दो पुत्रों व पत्नी चंद्रा को छोड गये। बैलपडाव चौकी इंचार्ज अनीस अहमद ने बताया दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।