Udham Singh Nagar News: बाइक गिरवी न रखने पर साथी ने की थी अरुण की हत्या…..👇👇

रुद्रपुर न्यूज़ :- दोस्तों के साथ तीन दिन पहले घूमने गए सिडकुल कर्मी अरुण की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाइक को गिरवी न रखने पर हुए विवाद के कारण दोस्त ने ही अरुण की हत्या कर दी थी। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल और बाइक भी आरोपी से बरामद की।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि थाना बिलासपुर, जिला रामपुर यूपी की डिबडिबा कॉलोनी निवासी अमित कुमार के पुत्र अरुण कुमार की हत्या रविवार को की गई थी। इस आरोप में कीरतपुर निवासी शक्ति कुमार को प्रीत विहार फेस-दो बरादरी रोड से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अरुण का मोबाइल फोन बरामद हुआ। उसकी निशानदेही पर अरुण की लूटी गई बाइक भी ग्राम केसरपुर से बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर अटैक : उत्तराखंड में चार दिन से ट्रेजरी ठप, उपनल, पीआरडी कर्मचारियों का वेतन अटक

एसएसपी ने बताया कि आरोपी शक्ति नशे का आदी है। अरुण रविवार को शक्ति कुमार समेत दो अन्य लोगों के साथ घर से निकला था। उन्होंने जंगल में शराब पी। इसके बाद आरोपी शक्ति अरुण की बाइक से उन दो युवकों को छोड़ने चला गया। कुछ देर बाद वह बेसबाल की स्टिक लेकर लौटा।वह नशे के लिए अरुण से दस हजार रुपये उधार मांगने लगा, लेकिन अरुण के पास रुपये न होने पर वह उस पर अपनी बाइक गिरवी रखने का दबाव बनाने लगा। अरुण के इससे मना करने पर वह भड़क गया। उसने बेसबाल की स्टिक अरुण के सिर पर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : चंपावत में 24 अधिकारियों के हुए तबादले, लिस्ट जारी.....

अरुण के जमीन पर गिरने पर उसने बेसबाल की स्टिक से अरुण के सिर और शरीर पर 20 से 25 बार चोट मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह अरुण की जेब से मोबाइल फोन और बाइक लूटकर फरार हो गया। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 1,500 रुपये का पुरस्कार दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : इस बार ईट, कैमरा और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच हुआ था विवादरुद्रपुर। पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी अरुण और शक्ति के बीच विवाद हुआ था। शक्ति उससे किसी युवक को पीटने के लिए बोल रहा था लेकिन अरुण ने मना कर दिया था। इसलिए वह अरुण से रंजिश रखने लगा था।

सम्बंधित खबरें