UKSSSC : इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड, पढ़े पूरी खबर…..

Ad Ad

आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 50 / UKSSSC/2023 दिनांक 05 दिसम्बर 2023 में विज्ञापित पदनाम-परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही तथा उप आबकारी निरीक्षक की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा 11 जनवरी, 2024 से राज्य के पांच परीक्षण स्थलों-1. 31bn PAC Rudrapur (केवल महिलाओं की शारीरिक दक्षता एवं माप-जोख परीक्षा), 2. 46bn PAC Rudrapur, 3. IRB FIRST Bailpdav Ramnagar Nainital, 4. IRB SECOND Jhanjra Dehradun (केवल महिलाओं की शारीरिक दक्षता एवं माप-जोख परीक्षा), 5. 40bn PAC Haridwar में आयोजित की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पत्नी और पति के बीच लड़ाई, पति ने जहर खाकर जान दी, पढ़े पूरी खबर.....

उक्त पदों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले समस्त अभ्यर्थियों हेतु प्रवेश-पत्र दिनांक-07.01.2024 से प्रकाशित किए जायेंगे। अभ्यर्थी शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु अपने प्रवेश-पत्र दिनांक-07.01.2024 से आयोग की वैबसाइट www.sssc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : भारी बारिश का रेड अलर्ट! जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद

सम्बंधित खबरें