उत्तराखंड – दुपट्टे से लटकी मिली नवविवाहिता, नौ माह पहले हुई थी शादी, पढ़े पूरी खबर….

खटीमा न्यूज़ :- खटीमा के चकरपुर में एक नवविवाहिता का शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है। विवाहिता की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पुलिस के मुताबिक कुटरी निवासी उर्मिला (21) पत्नी जीवन सिंह का शव रविवार देर शाम कमरे में पंखे पर अपने दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। काफी समय से कमरा बंद देख पति ने कमरे में झांककर देखा तो पत्नी का शव फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची चकरपुर चौकी पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने की फल सब्जी कारोबारियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ की बैठक

जानकारी के अनुसार, विवाहिता का मायका चल्थी, चंपावत में है। उसका विवाह मार्च 2023 में कुटरी निवासी जीवन के साथ हुआ था। जीवन गुजरात में एक होटल में नौकरी करता है। वह एक माह पहले घर आया था। पुत्री की मौत की सूचना पाकर मायके के लोग भी सोमवार को चकरपुर पहुंच गए। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

सम्बंधित खबरें