नैनीताल न्यूज़ :- आगामी 13 मई से आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा शुरू हो जाएगी और नवंबर माह में समाप्त होगी। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने यात्रा के लिए तय धनराशि में कटौती करने के बाद टूर पैकेज जारी करते हुए बुकिंग शुरू कर दी है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में होने वाली विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश की यात्रा की तिथि घोषित कर दी गई है।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली इस यात्रा का किराया 40 हजार रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है। बीते साल तक यह किराया करीब 45 हजार रुपये था। अब आदि कैलास तक अच्छी सड़क बन जाने के कारण किराए में यह कटौती की गई है। केएमवीएन के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि आदि कैलास यात्रियों के लिए निगम की वेबसाइट पर बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
काठगोदाम से शुरू होने वाली यह यात्रा आठ दिन में पूरी होती है। इस राशि में यात्रियों के रहने, भोजन, इनर लाइन पास सहित सभी सुविधाएं शामिल होंगी। यात्रियों को पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर, अल्मोड़ा के चितई गोल्ज्यू मंदिर और चम्पावत के एबट माउंट में भी रात्रि विश्राम करवाया जाएगा।