देहरादून: 31 अगस्त तक उत्तराखंड में बारिश से राहत मिलने के आसार हैं, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल अल्मोड़ा और चंपावत में 28 अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट है, जबकि अन्य जिलों में मौसम 31 अगस्त तक साफ रहेगा, कुमाऊं और गढ़वाल के जिन जिलों में मौसम का यलो अलर्ट जारी किया गया है वहां आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
28 से 31 अगस्त तक मौसम साफ रहने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 28 अगस्त से 31 अगस्त के बीच प्रदेश भर में मौसम साफ रहने की संभावना है। इन तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया फिलहाल राज्य में मानसून की एक्टिविटी बनी रहेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा अनुमान के मुताबिक आज 28 अगस्त सोमवार को प्रदेश के आठ जनपदों पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा , नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है जिसको लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के शेष जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।