उत्तराखंड : कैबिनेट का फैसला! अक्टूबर में होंगे निकाय चुनाव

देहरादून न्यूज़ – मंगलवार को धामी कैबिनेट में 32 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें निकायों में ओबीसी आरक्षण में बदलाव को लेकर एक्ट व नियमावली में संशोधन के विधेयकों पर भी मुहर लगी है। जिससे अब अक्टूबर में निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update: 19 राज्यों में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी; केदारनाथ में हिमस्खलन

बता दें कि अब सभी निकायों में एससी/एसटी की तर्ज पर आबादी के हिसाब से ओबीसी को प्रतिनिधित्व मिलेगा। कहीं आरक्षण 14 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा, तो कहीं कम हो जाएगा। धामी कैबिनेट ने उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959 (संशोधन) विधेयक 2024 व उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 (संशोधन) विधेयक 2024 को विधानसभा सत्र में रखने पर मुहर लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा : मामा ने नाबालिग भांजी के साथ की छेड़छाड़, पढ़े पूरी खबर....

इसके बाद सभी नगर निकायों में एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की सिफारिश के तहत ओबीसी आरक्षण लागू किया जाएगा। आरक्षण लागू करने को शहरी विकास विभाग सभी जिलाधिकारियों को रिपोर्ट भेजेगा। इस रिपोर्ट पर जिलाधिकारी आपत्तियां मांगने के बाद अंतिम आरक्षण रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगा। जिससे माना जा रहा है कि सरकार अक्टूबर में निकाय चुनाव करा सकती है।

सम्बंधित खबरें