रुद्रपुर न्यूज़ :- नैनीताल हाईवे पर बुधवार तड़के बेकाबू कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश किए हैं।
जानकारी के अनुसार, सत्यनारायण कॉलोनी भूरारानी निवासी 25 वर्षीय ज्योति साहनी पत्नी रविन्द्र साहनी गर्भवती थी। मंगलवार रात ज्योति के अचानक पेट में तेज दर्द हुआ। इस पर सास कांति साहनी और करीबी रिश्तेदार ललिता साहनी, उर्मिला और विभा, ई-रिक्शा चालक मनोज साहनी को बुलाकर ज्योति को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां गायिनी विभाग में तैनात स्टाफ ने ज्योति को जांच के बाद घर भेज दिया। बुधवार तड़के करीब तीन बजे अस्पताल से करीब 300 मीटर दूर नैनीताल हाईवे पर अटरिया रोड के पास बरेली नंबर की एक बेकाबू कार ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ई-रिक्शे में सवार रुद्रपुर निवासी गर्भवती ज्योति साहनी पत्नी रविन्द्र साहनी, 42 वर्षीय उर्मिला साहनी, 30 वर्षीय विभा साहनी और 35 वर्षीय चालक मनोज साहनी की मौत हो गई।