उत्तराखंड : कलयुगी मां-बाप ने खुद की बेटी को मौत के घाट उतारा, जानिए क्यों किया ऐसा, पढ़े पूरी खबर….

Ad Ad
  • बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज थे माता-पिता, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर न्यूज़ :- कहते हैं माता पिता से बढ़ कर तो भगवान भी नही हैं इस धरती पर । माता जहां 9 महीने बच्चे को गर्भ में कई तकलीफ़ें सह कर रखती है वहीं पिता बच्चे की जन्म के बाद से उसकी हर छोटी बड़ी चीज का खयाल रखता हुए उसका भरण -पोषण करता है और दोनों अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिये कोई कसर नही छोड़ते चाहे खुद को कितनी भी परेशानी क्यों न हो। यह घटना पहाड़गंज में रहने वाली किशोरी ने खुदकुशी नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या हुई थी। मां-बाप ने ही बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी गला दबाकर जान ले थी। कोर्ट ने दंपती को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : व्यापारी को खुले में कूड़ा जलाना पड़ा भारी, पांच हज़ार का कटा चालान

सीओ सिटी निहारिका तोमर ने सोमवार को कोतवाली में बताया कि 24 फरवरी को सूचना मिली कि प्रेमप्रसंग से नाराज होकर पहाड़गंज में शफी अहमद और उसकी पत्नी खातूनजहां ने अपनी 15 साल की बेटी की हत्या कर दी है। शव दफनाने के लिए मूल निवास बजावाला थानाअजीमनगर, रामपुर ले गए। पुलिस टीम बजावाला पहुंची और किशोरी के चेहरे, गले पर चोट के निशान मिलने पर शव रुद्रपुर लाया गया। यहां पैनल से पोस्टमार्टम कराने पर पता चला किकिशोरी की मौत गला घोंटने से हुई है। जांच में पता चला कि माता-पिता ने ही 24 फरवरी को बेटी की हत्या करने के बाद अपराध छिपाने के लिए शव पैतृक गांव ले गए थेl

यह भी पढ़ें 👉  Big breking: देर रात पूर्व CM हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी का नही खुला एयर बैग, अस्पताल में किया भर्ती

सम्बंधित खबरें