उत्तराखंड : छात्रा के शादी से इनकार पर प्रेमी ने खाया जहर

  • लोहाघाट निवासी युवक को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया
  • शादी से मना करने पर युवक ने दी प्रेमिका को बदनाम करने की धमकी
  • पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर युवक के खिलाफ किया केस

चम्पावत न्यूज़ :- कॉलेज की एक छात्रा के शादी से इनकार करने पर प्रेमी युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। आनन-फानन में प्रेमी युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां से युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर प्रेमी पर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा प्रेमिका ने मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (ब्रेकिंग न्यूज़):- स्पा सेन्टरों में छापेमारी, दो स्पा सेन्टरों के चालान किया

लोहाघाट निवासी युवक हिमांशु की चम्पावत की रहने वाली पीजी की छात्रा से तीन साल से दोस्ती है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई को छात्रा ने प्रेमी युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक छात्रा और उसके परिवार के लोगों को युवक पसंद नहीं है। जिस कारण परिजन और छात्रा युवक से शादी के लिए राजी नहीं हैं। आरोप है कि बीते दिन छात्रा के शादी से इनकार करने पर प्रेमी बौखला गया और फोन पर उससे अभद्रता करने लगा। जिसके बाद छात्रा व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी के अलावा सोशल मीडिया के जरिए प्रेमिका को बदनाम करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद बुधवार रात को उसने जहरीला पदार्थ गटक लिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमी का खूनी खेल: चार साल का प्यार, एक दिन बाद किसी ओर से शादी! इसलिए कर दिया प्रेमिका के पिता का कत्ल

सीएमएस डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि युवक की तबियत ठीक है। इधर, पीड़ित छात्रा ने पुलिस को प्रेमी के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। एसएचओ पीएस नेगी ने बताया कि युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 व 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआई राधिका भंडारी जांच कर रही हैं।

सम्बंधित खबरें