उत्तराखंड : जादू-टोने के शक में रिटायर सैन्य अफसर ने छोटे भाई की पत्नी को कुल्हाड़ी से मार डाला

  • जादू-टोने के शक में दिया वारदात को अंजाम
  • मृतका राधा देवी के पति भी सेना से रिटायर हवलदार है
  • महिला के चेहरे और सिर पर थे गहरे जख्म

गैरसैंण न्यूज़ :- गैरसैंण थाना क्षेत्र में सेना के रिटायर अफसर ने अपने छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने की वजह जादू-टोने के शक में किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सेना से सेनानिवृत ऑनररी कैप्टन है। यह मामला शनिवार देर शाम मेहलचौरी ग्राम पंचायत के उपग्राम हरसारी का है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी! पति लापता, पत्नी सुरक्षित

पुलिस ने बताया कि हरसारी गांव में ऑनररी कैप्टन विनोद शाह ने शनिवार देर शाम अपने छोटे भाई मोहन सिंह की पत्नी 42 वर्षीय राधा देवी पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। मौके पर ही राधा देवी की मौत हो गई। मृतका की बेटी की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार ! क्या अब जेल से चलाएंगे सरकार.!

मेहलचौरी चौकी प्रभारी एसआई एस एन जुयाल ने बताया कि मृतक महिला का पति भी रिटायर हवलदार है। मृतक का पति वह सिमली में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। उनका बेटा अग्नि वीर और बेटी पढ़ाई कर रही है। पुलिस ने मृत महिला का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: बदला मौसम...चारों धाम समेत चकराता में भी बर्फबारी, निचले इलाकों में बढ़ी ठंड

सीओ प्रमोद शाह का कहना है कि मृतका की बेटी मनीषा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है हालांकि पारिवारिक विवाद और जादू टोने की बात भी सामने आ रही है।

सम्बंधित खबरें