उत्तराखंड : रानीखेत में संदिग्ध हालात में नवविवाहित दंपति की मौत

रानीखेत न्यूज़ :- ताड़ीखेत ब्लाक के सुदूरवर्ती ख्यूशालकोट गांव में मंगलवार को नवविवाहित दंपति के शव संदिग्ध हालत में बरामद हुए हैं। पति का शव फंदे पर, जबकि पत्नी की लाश फर्श पर मिली। दोनों का इसी साल 29 अप्रैल को विवाह हुआ था।

हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर भुजान के पास ख्यूशालकोट गांव निवासी कमल सिंह नेगी पुत्र इंद्र सिंह नेगी (31) और सविता नेगी पत्नी कमल नेगी (24) के शव मंगलवार की अपराह्न फांसी के फंदे पर मिले। बताया जा रहा है कि सविता का शव जमीन पर गिर गया था। जबकि पति का शव फंदे पर लटका था। कमल की माता देवकी देवी उस वक्त घर से बाहर थीं। जब वह घर पहुंचीं तो उन्होंने दोनों को आवाज दी। कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने कमरा खोला और देखते ही उनके होश फाख्ता हो ग्रए। ामीणों की सूचना के बाद राजस्व पुलिस की टीम नायब तहसीलदार प्रियंका घंसेला के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर):- कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सूरज रमोला ने 17 वोटों से चुनाव जीत कर अध्यक्ष बने....

अप्रैल में हुई थी शादी

मृतक कमल सिंह नेगी और सविता नेगी की शादी इसी साल 29 अप्रैल को हुई थी। सविता का मायका सिमलखा नैनीताल में है। दोनों हंसी खुशी वैवाहिक जीवन बिता रहे थे। कमल नेगी लुधियाना में कार्यरत है और दीपावली पर्व पर घर लौटे थे। कमल की पत्नी सविता नेगी अपनी सास देवकी देवी के साथ घर पर ही रहती थी।

सम्बंधित खबरें