उत्तराखंड (दुःखद)- सड़क हादसे में दो रेंजरों समेत चार की मौत, नई गाड़ी का कर रहे थे ट्रायल, पढ़े पूरी खबर……

Ad Ad

ऋषिकेश एक्सीडेंट न्यूज़ : सोमवार शाम चीला मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। सड़क हादसे में दो रेंजरों समेत चार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन में पांच लोग सवार थे। घायलों को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया है। ऋषिकेश चीला मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो रेंजरों समेत चार लोगों की मौत गई। बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारी नई गाड़ी का ट्रायल कर रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिजन बिलख पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : दुष्कर्म के आरोप में बंद था! जेल में हुई मौत

सोमवार शाम को चीला मार्ग पर हुए हादसे में दो अधिकारियों समेत चार लोगों की जान चली गई, जबकि पांच घायल हैं और एक लापता है। मृतकों में शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी), प्रमोद ध्यानी (उप वन क्षेत्राधिकारी), सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान, कुलराज सिंह शामिल है। जबकि हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक), राकेश नौटियाल राजाजी नेशनल पार्क, अंकुश, अमित सेमवाल (चालक), अश्विन बिजू चालक घायल हो गये। घायलों को ऋषिकेश एम्स लाया गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने और अनियंत्रित होने की वजह से हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update : कुमाऊं के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

सम्बंधित खबरें