- दिल्ली निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- शादी की तिथि के दिन ही गायब हो गया आरोपी
देहरादून न्यूज़ :- सुद्धोवाला के एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई के दौरान एक छात्रा को शादी का झांसा देकर छात्र ने दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर छात्र ने जबरन उसका गर्भपात कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रेमनगर थाना पुलिस के अनुसार हरिद्वार निवासी छात्रा ने तहरीर दी कि उसने 2021 में सुद्धोवाला स्थित एक कॉलेज से एमएससी में प्रवेश लिया था। इस दौरान उसकी पहचान अंकुल ओझा पुत्र जगदीश ओझा निवासी मंदावली, विनोद नगर इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन नई दिल्ली के साथ हुई। कुछ समय दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग चलने लगा। पीड़िता ने बताया कि अंकुल ने कहा कि जब दोनों ने शादी करनी ही है तो क्यों न लिव-इन रिलेशनशिप में रहें। फिर दोनों साथ रहने लगे। आरोप है कि लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान अंकुल ने मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब वो गर्भवती हुई तो जबरन दवाई खिलाकर उसका गर्भपात कराया। बाद में विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। कुछ समय पूर्व छात्र ने उसे भरोसा दिया कि दोनों 18 जून 2024 को शादी करेंगे। शादी कि तिथि भी तय कर दी, लेकिन शादी वाले दिन आरोपी गायब हो गया।