उत्तराखंड : आज घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का परिणाम

रामनगर न्यूज़ :- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (बोर्ड) के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आज शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती जारी करेंगे। पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट दस दिन पूर्व घोषित किया जा रहा है। इस बार बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 1,13,688 तथा इंटर में 1,09,699 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Aditya-L1: भारत एक और इतिहास रचने के करीब, सूर्य को आज 'हेलो' बोलेगा आदित्य एल-1, खुलेंगे कई महत्वपूर्ण रहस्य

बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि मुख्य परिणाम के साथ ही वर्ष 2024 की सुधार परीक्षा द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित होगा। विद्यार्थी (यूबीएसई. यूके. जीओवी. इन) के रिजल्ट एडमिट कार्ड आइकन व (यूबीएसई. सीओ. इन) पर रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। शुक्रवार को बोर्ड भवन को भी फूलों से सजाया गया है।

सम्बंधित खबरें