उत्तराखंड : युवती ने अस्पताल में मृत भ्रण को जन्म दिया, 2 महीने बाद है शादी, पढ़े पूरी खबर

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ :- एक युवती नेअस्पताल में मृत भ्रूण को जन्म दिया है। पेट दर्द की शिकायत पर परिजन युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बताया जाता है कि युवती की दो माह बाद शादी है। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली 18 वर्षीय युवती हल्द्वानी में अपने परिवार के साथ रहती है। युवती की दो माह बाद शादी है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल /खैरना- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विभागों अधिकारियों के साथ बैठक की.......

शनिवार को युवती के पेट में दर्द उठा। जिस पर परिजन उसे महिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण किया तो पता लगा कि युवती गर्भवती है और पेट में मौजूद भ्रूण मृत है। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गये। चिकित्सकों के मुताबिक भ्रूण पांच से छह माह का है। पुलिस की जांच में सामने आया कि गर्भधारण के समय युवती नाबालिग थी। जिसके चलते पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि युवती के परिजनों ने मामले में किसी के खिलाफ शिकायती पत्र नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत : भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का केस दर्ज, पढ़े पूरी खबर.....

सम्बंधित खबरें