वनाग्नि : अल्मोड़ा जिले में वन अग्नि रोकने गए 4 कर्मचारी आग की चपेट में आने से मौत, कई घायल

Ad Ad
  • एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को दिल्ली अस्पताल भेजने की तैयारी
  • थोड़ी देर में पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे दिल्ली से दो एयर एंबुलेंस
  • वनअग्नि में झुलसे चारों वन कर्मियों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बर्न यूनिट में किया जाएगा भर्ती
  • घायल वन कर्मियों का बेहतर से बेहतर उपचार करने के मुख्यमंत्री धामी ने दिए हैं निर्देश
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : हल्दूचौड़ के युवाओं ने किया यह काम, जिसे वन्य जीवों को मिलेगा पानी, पढ़े पूरी खबर

हल्द्वानी /अल्मोड़ा न्यूज़ :- कुमाऊं आयुक्त श्री दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में हुई वन अग्नि में गंभीर रूप से झुलस कर घायल हुए कर्मचारियों के लिए दिल्ली से दो और एंबुलेंस पंतनगर पहुंच रही है जिसके बाद सुशीला तिवारी अस्पताल से सभी घायलों को दिल्ली के सफदरजंग स्थित अस्पताल में बर्न यूनिट में भर्ती कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार वन विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर से बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: मोहान के पास भारी बारिश से टूटा पुल, रामनगर-भतरौंजखान-भिकियासैंण-रानीखेत-अल्मोड़ा-कर्णप्रयाग को आवाजाही बंद....

गौरतलब है कि विगत दिवस अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में वन अग्नि रोकने के लिए गए वन विभाग के आठ कर्मचारी आग की चपेट में आ गए थे, चार वनकर्मियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और चार गंभीर झुलसे वन कर्मियों को अल्मोड़ा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के अनुसार घायलों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली सफदरजंग अस्पताल भेजा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर :- दो बच्चों की मां एक माह से लापता, अभी तक कोई पता नहीं चला....

    सम्बंधित खबरें