

पिथौरागढ़ न्यूज़ :- भारी वर्षा की संभावित परिस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में कल दिनांक 23 अगस्त (शनिवार) को जनपद पिथौरागढ़ में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे।

जिला प्रशासन ने यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया है। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे भारी वर्षा के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें एवं सतर्कता बरतें।