

उत्तरकाशी न्यूज़ :- जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र अंतर्गत धराली गांव स्थित खीरगंगा में मंगलवार को भारी बारिश और पहाड़ी मलबा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। घटना के समय कई लोग मौके पर मौजूद थे, जिनके मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना में धाराली बाजार के कई हिस्सों के पूरी तरह बह जाने की सूचना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कई घरों और दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से नदी और नालों के किनारे जाने से सख्त मना किया गया है।
प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि लोग अपने परिजनों की जानकारी ले सकें।