मौसम : 11 से 13 तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

  • पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में आज हो सकती है बारिश

हल्द्वानी : उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने 11 से 13 मार्च तक प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। मार्च के पहले पखवाड़े में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। आप फिर से इसी तरह का मौसम बन रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 11 से 13 मार्च तक पहाड़ी जिलों में और 12 से 13 मार्च तक मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर)- गौला के 174 वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त, नये वाहनों को मिलेगा रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी खबर....

पहाड़ और मैदान दोनों ही जगह कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। पहाड़ों में सोमवार से ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिलो में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (बड़ी खबर):-धामी सरकार में भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में, एक और भ्रष्ट अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस ने की बड़ी कार्रवाई

वही हल्द्वानी में रविवार की शाम से मौसम बदलने लगा था। हल्की हवा चलने लगी थी और रात्रि में हल्की बारिश के साथ ही रात्रि का मौसम ठंडा रहा। मौसम विज्ञानी डॉ आरके सिंह के अनुसार 11 से 13 मार्च के दौरान तापमान में गिरावट आएगी।

    सम्बंधित खबरें