Uttarakhand Weather: अगले दो दिन बिगड़ा रहेगा मौसम, ऑरेंज अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather Update: देर रात को चली ठंडी हवाओं के बाद मौसम सुहाना हो गया। ऐसे में गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों ने राहत महसूस की।उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम बिगड़ा रहेगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ी जिलों में आज गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : सूबे में सड़क हादसा, 5 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की मौत

वहीं, राजधानी दून में अगले दो दिन तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बृहस्पतिवार को दून का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : पोलिंग पार्टियां पहुंचने लगी कंट्रोल रूम, DM ने बताया मतदान प्रतिशत

बारिश ने गर्मी से दी राहत

वहीं, बुधवार देर शाम को चली ठंडी हवाओं के बाद जमकर बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। ऐसे में गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों ने राहत महसूस की। जिससे ताममान में भी गिरावट दर्ज की गई।

सम्बंधित खबरें