देहरादून न्यूज़ : उत्तराखंड में शहर बार कसे में जहां बारिश-बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने छह फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। शनिवार को हर्षिल में पांच, जानकी चट्टी में 4.5 और रानीचौरी में तीन एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि चार और पांच फरवरी को बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। 2200 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। छह फरवरी को 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, उसके बाद एक सप्ताह तक मौसम के साफ रहने के आसार हैं।
मसूरी और धनोल्टी में उमड़े पर्यटक, दो घंटे जाम
मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी और धनोल्टी में हुई बर्फबारी के बाद इस वीकेंड बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। उन्होंने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान बुरांशखंडा से लेकर तुरतुरिया तक जाम के कारण पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भारी असुबिधाओं का सामना करना पड़ा।