

- गोरापड़ाव में ट्रक ने स्कूटी सवार परिवार को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
- गौलापार निवासी युवक की ट्रक हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
गोरापड़ाव (हल्द्वानी) :- गोरापड़ाव क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौलापार के नवाड़खेड़ा बागजाला निवासी कन्नू सिंह बिष्ट (उम्र 30 वर्ष) अपनी पत्नी और पुत्र-पुत्री के साथ स्कूटी से किच्छा निवासी अपने साले के घर हरेला पर्व का त्योहार देने जा रहे थे। हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जाते समय गोरापड़ाव के समीप एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पत्नी और बच्चे स्कूटी से दूर जा गिरे, जबकि कन्नू सिंह बिष्ट ट्रक के टायर के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।