उत्तराखंड के लिए टी-20 में रचा इतिहास युवराज चौधरी ने,शतक के दो दिन बाद IPL में हुआ युवराज का चयन.


घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का ईनाम क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के लिए खेलने वाले युवराज चौधरी को मिला है। 23 नवंबर को कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में 123 रनों की पारी खेलने वाले युवराज चौधरी को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
युवराज चौधरी का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था और इतने ही रुपए देकर एलएसजी ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। साल 2024 सीजन युवराज के लिए कुछ खास रहा है। सबसे पहले उन्होंने उत्तराखंड T20 प्रीमियर लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
फाइनल में उनके बल्ले से दमदार शतक भी निकाला था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनका चयन आईपीएल में होगा। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से शतक निकला और फिर शायद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में शतक लगाकर वो उत्तराखंड के पहले बल्लेबाज बन गए। बता दें कि साल 2018 से घरेलू क्रिकेट सर्किट में भाग ले रही उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में शतक लगाने वाले युवराज चौधरी पहले बल्लेबाज हैं।
लखनऊ सुपरजाइंट्स में उत्तराखंड के कई खिलाड़ी है, जिसमें सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत का है। इसके अलावा आयुष बडोनी और आर्यन जुयाल भी टीम का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि लखनऊ सुपरजाइंट्स को उत्तराखंड से भी काफी सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भारी भीड़, प्रशासन ने संभाला मोर्चा