हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगे की IAS दीपक रावत ने मजिस्ट्रेटी जांच की शुरू, पढ़े पूरी खबर…..

  • हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगे की IAS दीपक रावत ने मजिस्ट्रेटी जांच की शुरू

हल्द्वानी न्यूज़ – जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के थाना बनमूलपुरा में दिनांक 08.02.2024 को हुई घटना की मजिस्ट्रेट जांच हेतु उत्तराखण्ड शासन, गृह अनुभाग-5 के पत्र संख्या 199 / XX-5-2024-03 (08)2024 दिनांक 10 फरवरी, 2024 द्वारा अधोहस्ताक्षरी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। अतएव सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त घटना से सम्बन्धित कोई तथ्य, साक्ष्य / बयान दर्ज कराने हों तो वह व्यक्ति एक सप्ताह अन्तर्गत आयुक्त कुमाऊँ मण्डल नैनीताल के कैम्प कार्यालय, खाम बंगला, हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन् 5:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य सहित बयान अंकित करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand: देशभर में छाया पहाड़ की नमकवाली का जादू, टीवी में देख लूटी वाहवाही

आयुक्त कैम्प कार्यालय का दूरभाष नम्बर- 05946 225589 ई-मेल आई.डी. [email protected]

सम्बंधित खबरें