धामी सरकार का बड़ा तोहफा…… इस साल प्रदेश के युवाओं को मिलेंगी 24 हजार नौकरियां….

धामी सरकार प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। साल के अंत तक युवाओं को 24 हजार नौकरियां मिल जाएंगी, जो अब तक की सरकारों में सबसे ज्यादा होंगी।

भाजपा ने कहा, धामी सरकार इस साल प्रदेश के युवाओं को 12 हजार नौकरियां देगी। अब तक सरकार 10 हजार नौकरियां दी चुकी हैं और बाकी प्रक्रिया में हैं। साल के अंत तक युवाओं को 24 हजार नौकरियां मिल जाएंगी, जो अब तक की सरकारों में सबसे ज्यादा होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नए साल पर दिया निगम कर्मचारियों को तोहफा, पढ़े पूरी खबर....

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कई सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़े के रूप में दो अक्तूबर तक व्यापक रूप में मनाया जाएगा। इसी दिन विश्वकर्मा दिवस भी है। इस दिन हस्तकला से जुड़े लोगों के साथ कई कार्यक्रमों व पीएम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : भाजपा नेता मंदीप बजाज की दर्दनाक मौत, इलाके में शोक की लहर

18 सितंबर को मैदानी जिलों में विधानसभा स्तर और पर्वतीय जिलों में जिलास्तर पर रक्तदान शिविर लगेंगे। 19 से 24 सितंबर को ग्राम स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। 24 सितंबर को मन की बात कार्यक्रम को भी बूथ स्तर पर कार्यकर्ता और पदाधिकारी सुनेंगे। बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं का ओटीपी के माध्यम से बूथ सत्यापन का कार्य होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (बड़ी खबर) :- धामी सरकार ने इस IAS अधिकारी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी......

सम्बंधित खबरें