उपराष्ट्रपति धनखड़ कल कैंची धाम के करेंगे दर्शन

Ad Ad

पंतनगर/हल्द्वानी न्यूज़ : देश के उपराष्ट्रपतिजगदीप धनखड़ गुरुवार को नैनीताल जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनका भवाली में कैंची धाम में बाबा नीब करौरी आश्रम में दर्शन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर पंतनगर एयरपोर्ट की निदेशक मोनिका गुप्ता डेम्बला ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ के आने का कार्यक्रम उन्हें मिल गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Roorkee News: महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो किया अपलोड....

इसके तहत उनका विमान बरेली, पंतनगर अथवा हल्द्वानी में लैंड हो सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि आज अधिकारिक कार्यक्रम आने के बाद होगी। इधर, हल्द्वानी के सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ गुरुवार को कैंची धाम जा सकते हैं। उनका विमान आर्मी कैंट में बने हेलीपैड पर उतर सकता है। हालांकि अधिकारिक कार्यक्रम आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी : अंकिता भंडारी की मां ने दी आत्मदाह की चेतावनी, घर में ही शुरू कर दी है भूख हड़ताल, पढ़े पूरी खबर....

सम्बंधित खबरें