उत्तराखंड (दुखद) : सुबह-सुबह हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो गभीर

Ad Ad

कोटद्वार न्यूज़ :- कोटद्वार में बीईएल रोड पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हों गई जबकि 2 लोग घायल हों गए। जानकारी के अनुसार बीईएल रोड पर ओवर लोडेड एक डम्फर नें सड़क पर खड़े एक ट्रक कों पीछे से टक्कर मार दी, दरअसल सड़क पर ख़राब इस ट्रक कों पीछे से कुछ मुजदूर धक्का मार रहें थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहें डम्फर नें उसे टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौक़े पर ही मौत हों गई।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ :- आदि कैलाश जा रहे यात्रियों की जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, चालक सहित छह लोग थे सवार

सम्बंधित खबरें