

हल्द्वानी न्यूज़ :- कुमाऊँ आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने शिवकालोनी, हल्द्वानी में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण का संज्ञान लेते हुए इसे तत्काल मुक्त कराने के निर्देश दिए। स्थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शिवकालोनी वैलेजली हॉल, जो सिविल कोर्ट के समीप स्थित है, लंबे समय से मलवे और गंदगी से भरा पड़ा था। हाल ही में कुछ लोगों द्वारा इस भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया था, जबकि यह भूमि एक पार्क के रूप में विकसित किए जाने के लिए प्रस्तावित है।
आयुक्त दीपक रावत ने नगर निगम हल्द्वानी की नगर आयुक्त ऋचा सिंह को मौके पर निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निर्देशों का पालन करते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई की और सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि इस स्थान पर पूर्व में भी अतिक्रमण किया गया था, जिसे नगर निगम द्वारा हटाया गया था। बावजूद इसके, पुनः कब्जा करने का प्रयास किया गया, जिसे नगर निगम ने निष्प्रभावी कर दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी ने इस भूमि पर फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश की, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त दीपक रावत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जहां भी सरकारी भूमि है, वहां उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। यदि किसी भी स्थान पर अतिक्रमण पाया जाता है, तो उसे तुरंत हटाया जाए और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।