अल्मोड़ा : भारी वर्षा की चेतावनी, जनपद अल्मोड़ा में सभी स्कूल 13-14 अगस्त को रहेंगे बंद

अल्मोड़ा न्यूज़ :- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 व 14 अगस्त 2025 को उत्तराखंड राज्य में विशेषकर जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत एवं ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। भारी बारिश के चलते भूस्खलन, सड़क अवरोध, नदियों व नालों में जलस्तर वृद्धि जैसी आपदाजनक स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पति की प्रेमिका को पीटने यूपी से हल्द्वानी पहुंची पत्नी

सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने आदेश जारी करते हुए जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 13 व 14 अगस्त 2025 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : बीजेपी को लगा बड़ा झटका! उपचुनाव में बद्रीनाथ और मंगलौर में जीती कांग्रेस

जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जनपद वासियों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से जोखिम भरे क्षेत्रों में न जाएं।

सम्बंधित खबरें