अल्मोड़ा : दो इंस्पेक्टर, 15 SI के तबादले

Ad Ad

अल्मोड़ा न्यूज़ :- लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही शुक्रवार देर शाम एसएसपी ने तैनाती में फेरबदल किए हैं। दो इंस्पेक्टर और 15 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है, जबकि लमगड़ा व देघाट थानाध्यक्षों की तैनाती में अदला-बदली की है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा की ओर से जारी आदेश में इंस्पेक्टर त्रिलोक राम को प्रभारी चुनाव सेल से पुलिस कार्यालय प्रभारी डीसीआरबी की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर नारायण सिंह को प्रभारी सम्मन सेल, लमगड़ा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को देघाट और देघाट थानाध्यक्ष राहुल राठी को लमगड़ा का थानाध्यक्ष, एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट को प्रभारी बेस चौकी, एसआई कृष्ण सिंह को मजखाली चौकी प्रभारी, एसआई देवेंद्र सिंह नेगी को कोतवाली अल्मोड़ा, एसआई मनोज कुमार को प्रभारी चौकी मोनरौला, एसआई गंगा राम गौला को जैंती चौकी प्रभारी, एसआई कमाल हसन को कोतवाली रानीखेत, एसआई भुवन जोशी को कोतवाली अल्मोड़ा, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी को अस्थाई चौकी प्रभारी जागेश्वर, एसआई संतोष तिवारी को कोतवाली, एसआई मोहन सिंह को थाना सल्ट और एसआई सुनील धानिक को पीआरओ, प्रभारी एएनटीएफ, साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, पिता और बेटे की दर्दनाक मौत... 👇👇

सम्बंधित खबरें