बागेश्वर : 1000 रुपये की रिश्वत लेते राजस्व उपनिरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

बागेश्वर न्यूज़ :- विजिलेंस की टीम ने 1000 रुपये की रिश्वत लेते हुए राजस्व उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता से जमीन की दाखिल खारिज करवाने के एवज में रुपयों की मांग की थी।

विजिलेंस टीम ने टोल फ्री नंबर पर दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा। शिकायतकर्ता ने काफलीगैर के नंदीगांव पटवारी पट्टी में जमीन की दाखिल खारिज करवाने के लिए आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सूखाताल का स्थलीय निरीक्षण किया

क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र बोरा (48) निवासी थान डंगोली, बैजनाथ, बागेश्वर ने उससे दाखिल खारिज करवाने के लिए 2000 रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने राजस्व उपनिरीक्षक को 1000 रुपये दे दिए थे जबकि वह शेष 1000 रुपये की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- भीमताल क्षेत्र जुआ खेलते हुए पुलिस ने पकड़े 10 जुआरी, मची भगदड़.....

प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने पर विजिलेंस के एडिशनल एसपी अनिल सिंह मनराल ने जांच टीम का गठन किया। राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने शनिवार को राजस्व उपनिरीक्षक को कठपुड़ियाछीना स्थित पटवारी कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  जॉब-जॉब : समूह ‘ग’ के 370 पदो पर आई भर्ती, 25 से ऑनलाइन आवेदन शुरू

मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इधर, निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

सम्बंधित खबरें