बागेश्वर : 1000 रुपये की रिश्वत लेते राजस्व उपनिरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

बागेश्वर न्यूज़ :- विजिलेंस की टीम ने 1000 रुपये की रिश्वत लेते हुए राजस्व उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता से जमीन की दाखिल खारिज करवाने के एवज में रुपयों की मांग की थी।

विजिलेंस टीम ने टोल फ्री नंबर पर दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा। शिकायतकर्ता ने काफलीगैर के नंदीगांव पटवारी पट्टी में जमीन की दाखिल खारिज करवाने के लिए आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तर प्रदेश (बड़ी खबर) :- जीजा-साले ने दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, ब्लैकमेलिंग से परेशान किशोरी ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात......

क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र बोरा (48) निवासी थान डंगोली, बैजनाथ, बागेश्वर ने उससे दाखिल खारिज करवाने के लिए 2000 रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने राजस्व उपनिरीक्षक को 1000 रुपये दे दिए थे जबकि वह शेष 1000 रुपये की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) :- एक बार फिर से सुनहरा मौका, बेरोजगारों के लिए बंपर भर्ती, 1097 पदों पर आज आई भर्ती

प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाए जाने पर विजिलेंस के एडिशनल एसपी अनिल सिंह मनराल ने जांच टीम का गठन किया। राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने शनिवार को राजस्व उपनिरीक्षक को कठपुड़ियाछीना स्थित पटवारी कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  फीस भरने के नहीं थे पैसे, किसान पिता किडनी बेचने को थे तैयार, बेटे ने IPS बनकर बढ़ाया मान : इंद्रजीत

मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इधर, निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

सम्बंधित खबरें