देहरादून : डीएम खुद पहुंचे ठेके पर शराब खरीदने! और फिर जो हुआ, पढ़े पूरी खबर

देहरादून न्यूज़ :- जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी।

जिलाधिकारी ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर की छापेमारी ओवर रेटिंग सहित पाई गई अनियमिताएं। स्वयं वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे जिलाधिकारी, साथ में कोई स्टाफ नही था, खरीददार बनकर लाइन में लगकर शराब खरीदी, मैक डाउल की बोटल खरीदी। सेल्स मैन ने 660 की बोतल, 680 रुपए में दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : अब ओबीसी की बारी, कांग्रेस से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लाल सिंह पवार ने की मेयर पद के लिए दावेदारी

जैसे ही अन्य स्टाफ ठेके पर पहुंचा तब पता चला कि पैंट शर्ट पहने ये ग्राहक सामान्य नहीं बल्कि जिलाधिकारी खुद हैं। इसका पता चलते ही ठेके के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने ठेका संचालक का 50 हजार रुपये का चालान कर दिया।

एसडीएम व आबकारी की टीम पहुंची तब जाकर पता चला कि जिलाधिकारी ने दुकान पर छापा मारा है। इसके बाद जिलाधिकारी ने दुकान के अंदर स्टॉक आदि भी चेक किया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि दुकान संचालक का 50 हजार रुपये का चालान किया गया है। इसके साथ ही अधीनस्थों को शहर में अन्य जगहों पर भी छापे मारने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : 29 मई तक ऐसा रहेगा मौसम, पढ़े पूरी खबर

जिलाधिकारी ने वहां आसपास लोगों से भी जानकारी ली। हर व्यक्ति ने बताया कि ठेके पर आते हैं तो उनसे 20 से 25 रुपये अधिक लिए जाते हैं। सेल्समैन के सामने आपत्ति भी जताते हैं तो कहते हैं कि लेना हो तो लो नहीं तो कहीं और से ले लो। अगर प्रशासन की सख्ती की याद दिलाते हैं तो इधर उधर की बात कर टाल दी जाती है।

सम्बंधित खबरें