बेरीनाग न्यूज़ :- बेरीनाग कॉलेज में चल रहे हेरीटेज टूरिज्म गाइड के तहत प्रशिक्षक विजय तिवारी और तरुण मेहरा के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा इस हेरिटेज का भ्रमण किया गया।बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के तहसील बेरीनाग से 4 किलोमीटर आगे धनौली गांव के पास यह हेरिटेज स्थित हैं। जिसका निर्माण सन 1928-30 के बीच में केदारदत पंत के द्वारा किया गया। इसमें लगभग 40 से 50 कमरे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले समय में यह हेरीटेज टूरिज्म का एक हिस्सा बन सकता है। इसका निर्माण और विकास होना अत्यंत आवश्यक है।बता दें कि केदारनाथ पंत ने 15 साल तक जिम कॉर्बेट के साथ काम किया था। कॉलेज के बच्चों द्वारा इस घर में जिम कॉर्बेट की फोटो तथा उनकी किताबों का कलेक्शन भी देखने को मिला।
बेरीनाग कॉलेज के बच्चों ने इसके साथ-साथ ही जशुली देवी के द्वारा बना हुआ एक धर्मशाला का भी भ्रमण किया। जिसका निर्माण 1860ई के आसपास हुआ था। जिसमें जशुली देवी के द्वारा एक बेरीनाग में पुलिस थाना के निकट एक धर्मशाला बनाया गया था। जिसमें लगभग 10 से 12 कमरे हैं जिसमें अगर अभी निर्माण किया जाए तो वह आगे चलकर यहां आने वाले टूरिस्ट के रहने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।