भीमताल : भाइयों से छिना मां-बाप का साया, बहन ने भी साथ छोड़ा

  • छुट्टियां बिताने जा रहा था परिवार, पति-पत्नी और बेटी की मौत
  • तीन बच्चों समेत सात लोग घायल चार घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा

भीमताल न्यूज़ :- नैनीताल जिले केओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट के समीप मैक्स वाहन देर शाम अनरबन गधेरे (बरसाती नाला) में गिर जाने से चालक समेत छह सवारों की मौत हो गई जिसमें तीन एक ही परिवार के थे, जबकि तीन बच्चों समेत सात घायल हो गए। चार घायलों को हल्द्वानी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने पकड़े मंगल सेल्स के मोबाइल, कारोबारियों में मचा हड़कंप.....

मैक्स वाहन (यूके 04 टीए 4243) हल्द्वानी से पुड़पुड़ी गांव जा रहा था। देर शाम करीब सवा सात बजे वाहन पतलोट से पहले झड़गांव के पास असंतुलित होकर 250 फीट गहरे गधेरे में गिर गया। वाहन के गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे और बचाव में जुट गए।

जानकारी लगते ही खनस्यू थाने से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। ओखलकांडा अस्पताल से दो एंबुलेंस तत्काल मौके की ओर रवाना हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि आठ लोग घायल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  बार डांसर मर्डर केस: श्रेया के सिर-नाक पर हथौड़े से किए गए दस वार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई बेरहमी

मृतकों में पुड़पुड़ी निवासी चालक भुवन भट्ट पुत्र डूंगरदेव भट्ट (30), भद्रकोट निवासी उमेश परगाई पुत्र हरीश परगाई (38), पुड़पुड़ी निवासी ममता पुत्री भोलादत्त (19), पार्वती देवी, महेश परगाई व दीपा परगाई शामिल हैं। इनमें से एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई। तीन घायलों पंकज (13), मनोज (11) व लक्की (7) को ओखलकांडा के सरकारी अस्पतालमें भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को हल्द्वानी रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा माल रोड पर जाम में फंसी एंबुलेंस, दर्द से कराहती रही गर्भवती महिला.....

सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश नैनवाल ने बताया कि एक एंबुलेंस चार गंभीर रूप से घायल सवारियों को लेकर हल्द्वानी गई है। मौके पर मौजूद ग्रामीण भुवन भट्ट ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बचाव में जुट गए थे। एसडीएम एएन गोस्वामी ने बताया कि मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई पतलोट में की जा रही है।

सम्बंधित खबरें