

नई दिल्ली न्यूज़ :- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी वेबसाइट ‘वन एक्स बेट’ से जुड़े धनशोधन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सुरेश रैना और शिखर धवन की कुल 11 करोड़ 14 लाख रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया है।
ईडी ने बताया कि जब्त संपत्तियों में सुरेश रैना के नाम पर 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश और शिखर धवन के नाम पर 4.5 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति शामिल है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई है।
एजेंसी के अनुसार, अवैध ऑफशोर सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ‘वन एक्स बेट’ के संचालकों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की गई थी। जांच में सामने आया कि यह प्लेटफॉर्म अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के लिए कई नामी ब्रांड और हस्तियों का उपयोग कर रहा था।
ईडी ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि सुरेश रैना और शिखर धवन ने जानबूझकर ‘वन एक्स बेट’ के प्रचार के लिए विदेशी संस्थाओं से विज्ञापन समझौते किए, जिनमें धन के वास्तविक स्रोत को छिपाया गया था। एजेंसी अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।












