

पिथौरागढ़ न्यूज़ :- जनपद के मुवानी से बोकटा की ओर जा रही बोलेरो वाहन आज एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई। वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा राहत दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की शिनाख्त की कार्यवाही जारी है और घटना के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।