बाजपुर-हल्द्वानी मार्ग पर हाथी से बचने के प्रयास में कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल

बाजपुर न्यूज़ :- बाजपुर-हल्द्वानी मार्ग पर बरहैनी चौकी के पास शुक्रवार को पर्यटकों की कार अचानक सामने आए हाथी को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो महिलाओं समेत 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को कालाढूंगी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों ने बताया कि हादसे के बाद हाथी ने कार पर हमला भी किया, पर सभी कार से बाहर होने से बच गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : अतुल अध्यक्ष और कपिल बने महामंत्री

कालाढूंगी पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि पर्यटकों की कार बरहैनी चौकी के पास क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार घायलों को कालाढूंगी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में 50 वर्षीय रूपवती पत्नी ईश्वरी प्रसाद, 29 वर्षीय ईसब खान पुत्र रमरुद्दीन खान, 28 वर्षीय ललित पुत्र ईश्वरी प्रसाद, 32 वर्षीय ज्योति पत्नी राजेन्द्र व 24 वर्षीय अमन पुत्र संजय निवासीगण दिल्ली घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह 06.15 बजे इनकी कार के आगे अचानक से हाथी आ गया था, जिसे बचाने में यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बाजार क्षेत्र से भाजपा पार्षद प्रत्याशी के लिए दीपांशु शर्मा ने की दावेदारी

एसओ कालाढूंगी पंकज जोशी ने बताया कि बाजपुर मार्ग में सुबह 112 से हादसे की सूचना मिली। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को कालाढूंगी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कार सवार सभी लोगों को हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया गया। सभी घायलों की हालत ठीक है।

सम्बंधित खबरें