चमोली : जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, दिए यह निर्देश

चमोली न्यूज़ :- जिलाधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और अस्पताल में जन औषधि केंद्र को जल्द से जल्द शुरू के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर-हल्द्वानी मार्ग पर हाथी से बचने के प्रयास में कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल

इस दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी लैब, सीटी स्कैन कक्ष, आईसीयू, सर्जिकल वार्ड, आयुष्मान भारत काउंटर, स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट, प्रसूति कक्ष, रिकार्ड रूम सहित अस्पताल के सभी वार्डों का करते हुए वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने अस्पताल से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (दुखद) : सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, मचा कोहराम

सम्बंधित खबरें