हाईवे पर हड़कंप! पूर्व सीएम हरीश रावत के काफिले की भिड़ंत से मचा कोहराम

मेरठ न्यूज़ :- दिल्ली दून हाईवे एनएच 58 पर खड़ोली मोड़ के पास शनिवार शाम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री रावत और अन्य कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : इन IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, लिस्ट जारी

हरीश रावत का काफिला दिल्ली से देहरादून की ओर जा रहा था। इस दौरान आगे चल रही एक महिला कार चालक ने अचानक अपनी कार के ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे काफिले में चल रही सरकारी और निजी गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। घटना की सूचना मिलते ही थाना कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाईवे पर खड़ी काफिले की गाड़ियों को किनारे कराया और हरीश रावत को सुरक्षा कारणों से तुरंत दूसरी गाड़ी में बैठाकर दून की ओर रवाना किया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि हादसे में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : चार PCS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, लिस्ट जारी

सीएम धामी ने जाना हाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने हरीश रावत के सकुशल बचने पर ईश्वर का आभार व्यक्त किया।

सम्बंधित खबरें